चाकू छुरियां

नानी की रसोई में बस दो चाकू थे
सब्ज़ी काटने को, उसी रसोई में
एक खास जगह पर
नाना ने छुपा रखी थीं छुरियां, दस बारह ।
तकसीम बखत
आदम और सब्ज़ी
अलग अलग काटे जाते थे ।
एक चाकू, एक छुरी ने
सरहद पार कर ली थी
रसोई में।

Leave a comment