आखिरी से हो गई पहली

मुनादी हुई है कि आज सुबह से दूकान का नाम बदल दिया गया है। ये “हिंदुस्तान की पहली दूकान है , पहली चाय की दूकान”। सनद रहे आज तड़के ही एलान किया गया है कि अब इलाकों की पहचान ऊपर से नीचे होगी। सीमा या बॉर्डर से लगे गांव आख़िरी नहीं पहले कहलायेंगे। माणा गाँव हिंदुस्तान-चीन सीमा में पहला गिना जायेगा। चलिए बदलिये सब।  आज 21 अक्टूबर 2022 को बद्रीनाथ से लगे माणा गावँ में प्रधानमंत्री जी ने ये घोषणा की. 

Leave a comment