कुल दो मिनट में करना है इन्हे
अपनी भूख का इंतज़ाम
भूखे पेट और डर के बीच में हैं
रेल की दो पटरियां
नीले वर्दी वाले गार्ड का डंडा
और कुछ गिद्ध नज़रें
दो मिनट में लाँघने हैं इन्हें
16 ड़िब्बे 128 खिड़कियां
और शर्म के हज़ारों पहाड़
कुल दो मिनट में ढूंढ़ना है
कलुआ वेटर, जो लेता है
जूठन से भरी पन्नियां के बदले
तीनों की दो दो पप्पी
हल्द्वानी स्टेशन पर
कुल दो मिनट ही रूकती है
दिल्ली से आयी शताब्दी एक्सप्रेस
तीन बहने
दो मिनट
एक रेल गाड़ी
– रा

Platform number 2 of Haldwani railway station, November 5, 2022