Husn aur haseena

इस हसीना को पहली नज़र में देखते ही अमीर मीनाई साहेब का एक शेर यकदम याद आया था।  कुछ मजबूरियां थी उसी वक़्त तो पोस्ट नहीं कर पाया पर अब तस्वीर और शेर दोनों हाज़िर है। 

इलाही क्या क़यामत है वो जब लेते हैं अंगड़ाई
मेरे ज़ख़्मों के सब टाँके अचानक टूट जाते हैं

बात दीवार से आपकी तरफ आती हसीना की हो रही है नीचे वाली की नहीं  

#Kerala #kovalam #husn #izhaar

Leave a comment