इस हसीना को पहली नज़र में देखते ही अमीर मीनाई साहेब का एक शेर यकदम याद आया था। कुछ मजबूरियां थी उसी वक़्त तो पोस्ट नहीं कर पाया पर अब तस्वीर और शेर दोनों हाज़िर है।
इलाही क्या क़यामत है वो जब लेते हैं अंगड़ाई
मेरे ज़ख़्मों के सब टाँके अचानक टूट जाते हैं
बात दीवार से आपकी तरफ आती हसीना की हो रही है नीचे वाली की नहीं
#Kerala #kovalam #husn #izhaar
