Just like that- Aise hi

नानी का घर याद है ?

नानी का घर याद है ? नहीं? कोशिश करो शायद थोड़ा थोड़ा याद हो। तुम बस 4 साल के थे जब नानी-नाना जोर बाग़ से सफदरजंग वाले मकान में चले आये थे । वो सर्दियों के दिन थे नानी धूप में बिठा तुम्हारी मालिश कर रही थीं और तुम उसके साथ खेल रहे थे। नानी कह रही थी मेरा बना जब बड़ा हो जायेगा तो इसकी शादी कश्मीरी लड़की से करेंगे।  गोरी चिट्टी पतले नाक वाली बड़ी बड़ी आँखों वाली कश्मीरी लड़की। उसके जवाब में तुमने मालूम है क्या कहा था? तुतलाते हुए तुमने बोला  मैं तो मम्मी से शादी करूँगा।  मालिश के बाद नानी ने तुम्हे दूध-सूजी का हलवा खिलाया था।  दूध-सूजी आज भी तुम्हे इतनी ही पसंद है। मामू का कश्मीर वाला होटल बंद हुए भी बस तीन ही साल हुए थे। अब कौन जाना चाहता था कश्मीर। रोज़ तो लोग मारे जा रहे थे और फिर डरपोक कश्मीरी पंडित तो घर बार छोड़ के भाग रहे थे।  पर वो भी क्या करते जान किस को प्यारी नहीं होती। नहीं भाई नहीं हम तो दिल्ली वाली या किसी भी और जगह वाली लड़की से शादी कर लेंगे जहाँ की भी पसंद होगी।