The sky has tear drops dressed as clouds
what colour is its veil that hides the eyes
-R

This, that, and all between.
-R

My mother didn’t birth me, she said.
‘I plucked you from a tree,
a Papaya tree’, she says.
‘It rained torrents that Chait* night,
a storm raged, tearing apart
all that came its way
our hut was blown, everything swept away
the tree shuddered, so did the fruits
I spent the night clinging to the scarred trunk
worried about our next meal,
a wild gale, then, bent the Papaya tree
I latched on to you while your siblings
fell apart. Bursting seedlings over my body.
With all my strength, I plucked you
the stem and branches bruised my hands and arms
streaks of blood trickled and covered your face
you had a tender, pale skin.
Can you feel the scar on your forehead ?
That’s where my silver bracelet was lodged.
You weren’t ripe, not yet.
Next morning, still trembling, I hid you
in the warmth of the last cloth on my body, thereon
you slept in my ***** till
the first rain of Baisakh**.
Your father, she said,
‘had gone seeding the fields’.
She said, ‘You are the fruit of my labour.’
नहीं बनाने चाहियें बुद्ध के बुकमार्क
चट कर जाते हैं वो हर क़िताब
ले उड़ते हैं बचा-खुचा ज्ञान

क्या कभी पानी भी डिजिटल हो जायेगा?
तब क्या वो डिजि-जल कहलायेगा?
फिर वो नल से आएगा या मोबाइल से,
या किसी और मशीनी तरीके से
डाउनलोड किया जायेगा?
क्या डिजि-जल प्यास बुझाएगा?
क्या होगा डिजि-जल का स्त्रोत
वो किसी नदी से आयेगा या फिर
ताल, तलैया, झरने या जोहड़ से?
क्या वो भी गंगा सा पवित्र कहलायेगा?
और फिर सदियों बाद, क्या
डिजि-जल भी प्रदूषित हो जायेगा?
फिर उस पे भी गाना लिखा जायेगा
’’डिजि-जल तेरी धारा मैली’’
डिजि-जल डिजि-समुद्र से उठ कर
डिजि-बादल से बरसेगा या
डिजि-गलेश्यिर से पिधल कर आयेगा
क्या उसकी भी उड़ेगी डिजि-भाप?
डिजि-जल से बन सकेगी चाय और कॅाफ़ी?
क्या मिलाया जा सकेगा उसमें दूध, चीनी और पत्ती
क्या बनेगी उस से कच्ची लस्सी और शिकंजवी
क्या पकाई जा सकेगी उसमे दाल
क्या वो दारु में घुल बन सकेगा सोमरस?
डिजि-जल किस तापमान पर उबलेगा?
100 या फिर उस से ऊपर या नीचे
क्या हम जमा सकेंगे उसकी बर्फ
बना सकेंगे उसके गोले?
डिजिटल पानी से आटा कैसे गूंथा जायेगा?
बेचारे दूधियों और ग्वालों का क्या होगा
क्या वो मिला सकेंगे डिजि-जल को
गाय या भैंस के गाढ़े दूध में?
सबसे जरुरी सवाल ये होगा, कि
क्या उसमे हम पक्का सकेंगे राजमा-चावल?
क्या उसे हुक्के में गुड़गुड़ा सकेंगे
गला ख़राब होने पर क्या
उस से हम कर सकेंगे गरारे?
क्या डिजि-जल भी डिजि-हिम सा जम जायेगा
क्या वो भी सदानीरा होगा या थम जायेगा?
क्या डिजि-जल के भी बन सकेंगे हिम मानव
और गुफाओं में बनेंगे नुकीले और सुदंर हिमलम्ब?
जब पानीे डिजिटल हो जाएगा
तो आसमान से कैसे टपकेगा
नदी में कैसे बहेगा, कैसे होंगे उसके ताल?
क्या उसमे भी उठेंगी तरंगें
क्या उसमे भी उतर सकेगी भैंस
नहा सकेगा आदम, मैंडक और गैंडा ?
डिजि-जल का समंदर कैसा होगा
क्या उसमें भी तैरती मिलेगीं
डिजिटल मछलियां, व्हेल और शार्क
क्या उसमें भी फैंकें जा सकेंगे जाल
क्या उसमें भी चल सकेंगे जहाज़?
कितना गहरा होगा डिजि-जल कुआं
कितना बड़ा डिजि-जल पोखर
कितना लम्बी डिजि-जल नहर या फिर
कितना ऊँचा डिजि-जल झरना?
डिजि-जल नाली में कैसे बहेगा
कैसे चलेगा पाईप में?
इस सब के बाद कैसा होगा
हमारे बदन से रिसता पसीना?
डिजिटल पसीना भी क्या बास मारेगा
डिजिटल पसीना भी छोेड़ेगा क्या
कमीज़ों-ब्लाउजों की बगलों पे अपने निशान?
कोई ये भी सोचे कैसे होंगें डिजिटल आँसू
डिजि-जल आँसू बहेंगे या आखों में ही रुक जाऐंगे
वल्लाहः कहीं वो मीठे तो नहीं हो जाएंगे?
डिजिटल पानी में क्या कोई कूद भी सकेगा
तैर सकेगा, नहा सकेगा या फिर उसमे
डूब के कर सकेगा आत्महत्या?
चुल्लू भर डिजिजल में भी क्या कोई डूब सकेंगा,
क्या कोई मर भी सकेगा उसके जहर मे?
डिजि-जल से क्या खेल सकेंगे होली
क्या उसे भर सकेंगे हम गुब्बारों मे
पिचकारी में भी भरा जा सकेगा ना वो?
डिजि-जल क्या बुझा सकेगा सदियों की प्यास
क्या उसकी भी होगी कोई नूर की बूदँ?
क्या कहीं होगा डिजि-नदियों का संगम
जहां होगा हर साल डिजि-जल कुंभ?
आख़िरी सवाल
डिजि-जल में क्या खिल सकेंगे कमल?
नहीं नहीं बस रहने दो।
राजिंदर – 13 दिसंबर 2024

Ma forgets and fumbles now.
This morning as I wished her
she looked at me blankly,
masking an unsure smile, she said,
Namaste Bhaiya.
RA, 8 Sept 2022

You must be logged in to post a comment.